जमीन दाखिल खारिज रुकवाने के लिये आपत्ती पत्र कैसे लिखें | Application for Mutation objection

दाखिल ख़ारिज में आपत्ती हेतु आवेदन लिखना सीखें (Land Mutation Objection Letter format)

जमीन के दाखिल खारिज (Land Mutation) पर आपत्ति CO ऑफिस में देनी होती है, ताकि अगर कोई गलत ढंग से जमीन रजिस्ट्री किया हो तत्काल उसकी जाँच हो, और फिर दोनों पक्ष के दावे सुनने के बाद उचित कार्यवाही हो ।

यहाँ, दाखिल ख़ारिज में आपत्ती हेतु एप्लीकेशन का उदाहरण है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है:


Sample 1. जमीन का दाखिल खारिज रुकवाने के लिए आपत्ती प्रार्थना पत्र प्रारूप (Land Mutation Objection Letter format)


सेवा में,                                                                                                 दिनांक : 20.10.2024

श्रीमान अंचलाधिकारी महोदय,

कोटवा, पूवी चंपारण, बिहार।


विषय : दाखिल ख़ारिज में आपत्ति  के सम्बन्ध में।


मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं (आवेदक नाम), पिता – ..........., ग्राम- .........., पंचायत – ........., प्रखंड - ....... , जिला - ............ का स्थायी निवासी हूँ।

श्रीमान, मेरे चाचा श्री (नाम) के द्वारा अपनी पुत्रवधु (नाम ......) को कुल (रकबा .....) डिसमिल जमीन दिनांक 13.10.2024 को  (डीड न.xxxx) के माध्यम से दान किया गया है। इसमें गलत चौहद्दी देकर हिस्सा बताया गया है जो कि पहले से चले आ रहे स्तिथि के अनुरूप नही है। पिछले 45 वर्षों से मेरे पिता, बड़े और मांझले चाचा अपने-अपने हिस्सा के दखलकार रहें हैं।

हमारे पैतृक संपत्ति में से बंटवारा पूर्ण रूप से नहीं हुआ है। आपसी सहमती से बंटवारे की कोशिश कई बार की गयी, लेकिन अधिक जमीन के लालच में अन्य हिस्सेदार सहयोग न कर, विवादित जमीन बिक्री और बख्शीश कर रहें हैं।

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि उक्त बिंदु की जाँच कर सम्बंधित खाते / रकबे की दाखिल-ख़ारिज रोकने की कृपा की जाये । मैंने आवश्यक दस्तावेज पत्र के साथ संलग्न कर दिया है।

सधन्यवाद।


भवदीय,

(...हस्ताक्षर...)

नाम ........,

पता ........ ,

मो न.:.......


Dakhil kharij rokne ke liye awedan patra

Note: आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इन आवेदन-पत्र के प्रारूपों को संशोधित करें।


संबंधित जानकारियाँ-

बीमारी में स्कूल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

जॉब ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन/आवेदन-पत्र

स्कूल/कॉलेज की फीस माफी या रियायत के लिए प्रार्थना पत्र


अगर आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है, तो निचे Comment करें। यदि आप इन letter format को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ