नगर पालिका में सफाई हेतु प्रार्थना पत्र - Application to the Municipal Corporation for cleaning
जाम नाली, कूड़ा-कचरा आदि की सफाई के लिए नगर पालिका में नगर निगम के मेयर (अध्यक्ष), नगर आयुक्त, कार्यपालक अधिकारी या नगर प्रबंधक को एप्लीकेशन दिया जा सकता है।
सेवा में,
श्रीमान नगर प्रबंधक/ नगर आयुक्त/ कार्यपालक अधिकारी,
XYZ नगर निगम.
XYZ.
विषय: मोहल्ले में सफाई के संबंध में।
महोदय,
हम वार्ड 10 के स्टेशन रोड के निवासिगण, इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले में सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर खींचना चाहते हैं। हमारे इलाके में सफाई की स्थिति बेहद खराब है। सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं। मेहतर या सफाई कर्मी कभी-कभार ही आते हैं। हर जगह नालियां बंद हैं जिसकी बदौलत गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं। इससे बुखार, मलेरिया आदि बीमारियाँ होने का खतरा बना हुआ है।
कूड़ा-कचरा के उठाव ना होने के कारण सड़कों पर बदबू आती है। दूषित और दुर्गन्धपूर्ण वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। आजकल प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत अभियान अतिरिक्त रूप से हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है।
अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे इलाके का निरीक्षण कर नियमित सफाई की व्यवस्था के लिए उचित कार्यवाही करें।
धन्यवाद,
निवासीगण,
स्टेशन रोड
वार्ड 10
शहर
राज्य
दिनांक:
Read in English: Complaint letter to the Municipal Corporation for Cleaning
पत्र-लेखन सिखने का सरल, सुस्पष्ट आधुनिक कोर्स के लिए निचे क्लिक करें:
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस आवेदन को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
8 टिप्पणियाँ
मेयर को english main kya bolte hai
जवाब देंहटाएंमेयर को इंग्लिश में 'Mayor' ही बोलते है, हिंदी में 'महापौर'.
हटाएंWakil Gupta gangwa
जवाब देंहटाएंNagar prishd main complaint letter kise likha jata hai?
जवाब देंहटाएंHi
जवाब देंहटाएंNal jal sikat application
जवाब देंहटाएंमेरे घर के सामने बहुत बड़ी कुर्री है
जवाब देंहटाएंSir app Mari
जवाब देंहटाएं