Condolence message in hindi | गहरे शोक संदेश और श्रद्धांजलि मैसेज

निधन पर शोक और श्रद्धांजलि प्रकट करने के लिए मैसेज का नमूना (Condolence RIP message sample images)


बेहतरीन शोक संदेश और गहरे श्रद्धांजलि मैसेज (Shradhanjali message) का उदाहरण - कुछ चीज़ें मनुष्य के हाथ में नहीं होती, उन्ही में से एक है 'मृत्यु'। किसी क़रीबी के निधन का दुःख असहनीय होता है। ऐसे में आप अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुये 'शोक सन्देश' भेज कर उनके दुःख को कुछ हद तक कम कर सकते हैं जिन्होंने अपने किसी खास को खोया है। 

अच्छे कार्य करने वालो के निधन पर लोगों के समूहों द्वारा यथोचित श्रद्धांजलि भी दिया जाता है और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की जाती है।

इससे आप उन्हें यह अहसास भी दिला सकते हैं कि इस कष्ट के लम्हों में आप उनके साथ हैं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में, कोई संदेश देने या लेने के लिये WhatsApp/SMS बहुत लोकप्रिय हो चुके है क्योंकि यह संचार का सबसे अच्छा साधन है। निचे यहाँ पर कुछ व्हाट्सऐप शोक संदेश (RIP message) शब्द और फोटो सहित दिया गया है। 




शोक संदेश या श्रद्धांजलि मैसेज का नमूना (Condolence message in hindi)

  1. मित्र के माता-पिता के निधन पर शोक सन्देश
  2. आकस्मिक निधन पर शोक सन्देश
  3. दोस्त के पति-पत्नी के मृत्यु पर शोक सन्देश
  4. श्रद्धांजलि मैसेज भारतीय सेना के लिए


मित्र के माता के निधन पर शोक सन्देश (Condolence message for friend's mother death)

नमूना #1

भाई राज,

मेरी भगवान से यही प्रार्थना हैं कि आंटी जी की आत्मा को शांति और पूरे परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति मिले।

मैं इस असहनीय दुःख की घड़ी में तुम्हारे साथ हूँ। अगर तुम्हें मेरी किसी भी मदद की आवश्यकता हो तो बिना किसी संकोच के मुझे बताना।

आंतरिक शोक के साथ,

condolence message in hindi


नमूना #2

आपकी माता जी कि मृत्यु का समाचार सुन कर बेहद दुःख हुआ। उनकी मृत्यु असहनीय है और उनकी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता। 

लेकिन भगवान की मर्ज़ी के बिना कुछ भी संभव नहीं है और भगवान को यही मंज़ूर था। लेकिन, आप अपने आपको अकेला न समझें। मैं आपके साथ हूँ और जल्द ही आपसे मिलने आ रहा हूँ। 

इस मुश्किल की घड़ी में हिम्मत रखें। मेरी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं। ॐ शांति।



नमूना #3

आपके पिता की मृत्यु की दुखद खबर को अभी तक मैं अपने दिल से निकाल नहीं पा रहा हूँ। आपको हुए इस नुकसान के लिए मुझे खेद है। 

आपके पिता जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वो हमसे अलग नहीं हुए हैं बल्कि हमारे दिल और दिमाग में हमेशा जिंदा रहेंगे। इस कष्टकारी समय में ईश्वर आपको इस गम से लड़ने की ताकत और हौसला दे। 

ईश्वर की कृपा आपके परिवार पर बनी रहे और आपके पिता जी की आत्मा को शांति प्राप्त हो। 

आकस्मिक निधन पर शोक सन्देश (Condolence message on accidental death)

नमूना #1

राहुल जी,

आपके बड़े भाई की अकस्मात हुई मृत्यु के बारे में सुन कर बहुत दुःख हुआ।
उनकी उम्र अभी इस दुनिया से जाने की नहीं थी, लेकिन मृत्यु पर किसी का वश नहीं चला हैं।

विपत्ति के इस समय में मेरी सहानुभूति आपके साथ है। भगवान आपको इन्हे सहन करने की शक्ति दे। 

शोकाकुल,
अविनाश त्रिपाठी,

shradhanjali images


नमूना #2

आपके मित्र के निधन के बारे में सुन कर गहरा दुःख हुआ। उनका स्थान जीवन में और कोई नहीं ले सकता। लेकिन, मृत्यु ही इस जीवन का सबसे बड़ा सत्य है। 

इसे बदला नहीं जा सकता। इस दुःख के समय में आप अकेले नहीं हैं। हम सब आपके साथ हैं। मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष मिले। आपको इस कष्ट को सहने का बल मिले। 


सहेली के पति के मृत्यु पर शोक सन्देश (Condolence message for friend husband death)

नमूना #1

प्रिय आंचल,

तुम्हारे पति की अचानक मृत्यु की खबर सुन कर मैं अचंभित हूँ। वो बेहद भद्र और हंसमुख पुरुष थे। उनके अच्छे स्वभाव के कारण उन्हें हर कोई पसंद करता था।

जो बीत चुका है, उसे वापस नहीं लाया जा सकता। तुम्हारे जीवन में तुम्हारे पति की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। किंतु प्रिय सखी, अब बच्चे तुम पर आश्रित हैं और उनका ख्याल अब तुम्हें ही रखना है। 

मेरी हार्दिक सहानुभूति तुम्हारे साथ है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

आंतरिक शोक के साथ,

तुम्हारी सहेली,
रजनी सिंह

नमूना #2

शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना। एक बेहतरीन व्यक्ति के चले जाने से दुखी हूँ।

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे!

श्रद्धांजलि मैसेज भारतीय सेना के लिए (Condolence message for Indian army)

नमूना #1

मौसम बदले, दुश्मन भी बदले,
लेकिन हमारे जावानों की जिम्मेदारियां कभी नहीं बदली।

शत शत नमन।

condolence message in hindi for indian army


नमूना #2

जिक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम भारत के वीरों का होगा।

Shradhanjali message for indian army



किसी के निधन पर शोक कैसे व्यक्त करना है और उन्हें शोक या श्रद्धांजलि संदेश लिखते हुए आपको किन-किन चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए, जानिए:

निधन पर शोक संदेश कैसे लिखना चाहिए?

  • जिस भी व्यक्ति को आप यह शोक संदेश भेज रहे हों, उन्हें सामान्य रूप से सम्बोधित करें जैसे अगर वो बड़े हैं तो उन्हें श्री मान जी और छोटे हैं तो डिअर या प्रिय आदि लिखें।
  • आपको उस व्यक्ति के निधन का कितना दुःख हुआ है इस बात को शब्दों का रूप देने की कोशिश करें साथ ही उन्हें बताएं कि यह खबर आपको कहा से मिली।
  • अगर जिनका निधन हुआ है वो आपके क़रीबी है तो आप उनके साथ बिताये समय और यादों का जिक्र इस संदेश में कर सकतें है।
  • जिसे आप मैसेज भेज रहे हैं, उनको यह अहसास दिलाएं कि इस स्थिति में आप उनके साथ हैं साथ ही मदद का प्रस्ताव भी दे।

नोट :- 
आप अपनी जरुरत/भावना के अनुसार इन संदेशों को संशोधित कर सकते हैं।

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस पत्र को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

संबंधित जानकारियाँ-



एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ