Marriage day wishes in hindi (शादी की सालगिरह के बधाई मैसेज)

शादी की सालगिरह की बेहतरीन बधाई मैसेज (Wishes) भैया-भाभी, मम्मी-पापा, चाचा-चाची, पति-पत्नी, दोस्त आदि के लिये।


शादी का सालगिरह दिन हर जोड़े के लिए एक असाधारण समय होता है। यह वर्ष का वह समय है जब वे वैवाहिक जीवन के सफ़र में सुख-दुःख, साथ बिताये यादों को जीते है।

ऐसे में उनके दोस्त और रिश्तेदार उनकी ख़ुशी में शामिल होते है और शुभ कामना सन्देश भेजते है। यहाँ आपके लिए कुछ मैसेज हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है जिसे आप भी किसी को भेज सकते है।

सालगिरह बधाई सन्देश भैया-भाभी के लिए (Wedding anniversary wishes for brother & sister-in-law):

  • चाँद जैसे प्यारे भैया और चांदनी जैसी भाभी के जीवन में हमेशा खुशिया रहे बस यही कामना मेरी है, शादी की 5वीं सालगिरह पर मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।
  • (In english: My brother is like Moon and sister-in-law is like his light. May your life loaded with happiness. Lots of love from my side on your 5th anniversary).


  • मेरे प्यारे भैया-भाभी, आपका जीवन हमेशा आनंद और खुशी से भरी रहे यही ईश्वर से मेरी कामना है, शादी की सालगिरह की बधाई हो।
  • (My lovely Brother and sister in-law, May yourour life has always been full of joy and happiness. Lots of love for your special day).

bhaiya-bhabhi marriage day wishes image-photo

  • मेरे प्यारे भैया और भाभी, आप दोनों ने हमेशा मुझे ढेर सारा प्यार और हिम्मत दी है, जिसके लिए बहुत धन्यवाद। शादी की 10वीं वर्षगांठ की आपलोगों को बहुत-बहुत बधाई।
  • (My dear Brother and sister-in-law you always gave me lots of love and courage. Thank you so much for this. wishing you incredibly Happy 10th wedding Anniversary).


मम्मी-पापा के शादी की सालगिरह बधाई संदेश (marriage day message for father and mother):

  • मेरे प्यारे माँ और पिताजी, आपका जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे। शादी की 30वीं वर्षगांठ की बधाई।
  • (My Dear parents, May your life always be full of happiness. Happy 30th wedding anniversary).


  • प्यारी माँ और पापा, जिंदगी के हर मोड़ पर आपने संभाला, सिखाया और बहुत सारा प्यार दिया जिसका जितना शुक्रिया अदा करू वो कम है। शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई हो।
  • (My lovely mummy and papa, on every turn of life you taught me, hold me, and gave me so much love for that how much thankful is less. Wish you incredibly Happy wedding Anniversary).

mummy-papa marriage day wishes image-photo

  • डिअर माँ और पापा, आप दोनों का प्यार, आशीर्वाद, त्याग हम कभी नहीं भूलेंगे। शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो।
  • (My dear Parents, We will never forget the love, blessings, sacrifice of both of you. Wish you incredibly happy Wedding Anniversary).


दोस्त की शादी की सालगिरह के लिये बधाई मैसेज (marriage anniversary wishes for friend):

  • मेरे प्यारे दोस्त, शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत बधाई हो। ईश्वर हमेशा आपके इस बंधन को प्यार से सजाये रखे, यही मेरी शुभकामना है।
  • (My dear friend, Wish you very Happy Wedding Anniversary. I pray to god that may god always bless you with lots of love).


  • भगवान हमेशा आपके रिश्ते को प्यार और विश्वास से भरा रखे। शादी की सालगिरह पर बहुत बहुत बधाई हो।
  • (My dear friend wish you Very happy wedding anniversary. May god bless your relationship with love and trust).



  • मेरे दोस्त शादी की सालगिरह पर तुम्हे क्या दूँ। तुम्हरी दोस्ती से ज्यादा कुछ भी अनमोल नहीं लगता। शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत बधाई स्वीकार करो।
  • (My dear friend what can I give you on yours wedding day because nothing is more important than your friendship. Accept my wishes on your wedding anniversary day).


सालगिरह सन्देश पति या पत्नी के लिये (Wedding anniversary message for wife and husband):

  • मेरे प्यारे जीवन साथी, जीवन भर हम हमेशा साथ रहे और आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे, शादी की 5वीं सालगिरह की बहुत बहुत बधाई हो।
  • (My lovely life partner, may we always be together and your life will be loaded with happiness. Happy 5th wedding Anniversary).


  • आज भी वो दिन याद करके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है जब हमारी शादी का दिन याद आता है, आपके प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
  • (My love I always have smile on my face when I memorised our wedding day. Thank you so much for yours Love).

wife-husband marriage anniversary wishes photo

  • हमारा प्यार जितना प्यारा है उस से प्यारे हो आप और आपका साथ, शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई हो।
  • (You are more lovely than ours love, wishing youvery Happy Marriage day).


शादी की एनिवर्सरी पर बधाई चाचा-चाची के लिये (marriage anniversary message for uncle and aunti):

  • मेरे प्यारे चाचा-चाची, ईश्वर आप दोनों का प्यार और साथ हमेशा बनाये रखे। शादी की 20वीं सालगिरह की बहुत बहुत बधाई हो।
  • (My Dear uncle aunty, May god bless both of you with lots of love and always keep you together. Wish you Happy 20th wedding Anniversary).


  • आप दोनों का जीवन खुशियों से हमेशा भरा रहे, यही मनोकामना है मेरी। शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो।
  • (May the life of both of you be full of happiness, this is my wish. Wish you Very Happy Marriage Day).



  • प्यारे अंकल-आंटी जी आपका शादीशुदा जीवन हमेशा खुशियों और विश्वास से भरा रहे, यही मेरी प्राथना है प्रभु से। शादी की वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई हो।
  • (My Lovely Uncle and Aunt, may yours married life always become full of happiness and trust. This is my pray to god. Wish you Very Happy Marriage day).


अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

संबंधित जानकारियाँ-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ