रक्षा-बंधन राखी की बधाई मैसेज (Raksha bandhan wish samples in hindi/english)

बेहतरीन रक्षा-बंधन की शुभकामना और बधाई मैसेज (Best quotes on raksha bandhan wishes in hindi)


रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन भाई कही भी हो अपनी बहन से राखी बंधवाने आता है और उसकी रक्षा का वचन देता है, बहने भी अपने भाई की लम्बी उम्र की भगवान से कामना करती है। सदियों से ये प्यारी सी प्रथा चली आ रही है। इस दिन भाई बहिन एक दूसरे के प्रति शुभकामना व्यक्त करते और उपहार भी देते है।

यहाँ ऐसे ही कुछ संदेश छोटे (2 line) और हिंदी-इंग्लिश दोनों में है जिसे आप अपने brother, sister को भेज सकतें है-

बड़े भाई के लिए राखी की बधाई मैसेज (Raksha bandhan wish for big brother):

  • रक्षा बंधन की शुभकामनायें। आपका जीवन सफलता, आनंद और खुशी से भरा हो और आपके सभी सपने पूरे हों। 
  • (In english: Happy Raksha Bandhan. May your life be full of success, joy and happiness and may all your dreams come true.)

  • भैया, आपका जीवन लम्बा, स्वस्थ और समृद्ध हो। रक्षा बंधन की बहुत बधाई।
  • (My brother, May you have the long, healthy and prosperous life. Happy Raksha Bandhan.)
Rakhi hindi message for bhaiya big brother

  • प्रिय भाई, रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर मैं आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, प्यार और समृद्धि की कामना करती हूँ। रक्षाबंधन की बहुत बधाई!
  • (Dear brother, on the auspicious occasion of Raksha Bandhan, I wish you lots of happiness, love and prosperity in your life. Happy Rakshabandhan!)

  • भैया, आपने हमेशा एक भाई नहीं बल्कि पिता बनकर मुझे प्यार दिया है, कोई भी मुसबत आयी आप हमेशा मेरे लिए मेरी ढाल बनकर खड़े रहे। अपना प्यार और आशीर्वाद हमेशा मेरे लिए बनाये रखना, रक्षा बंधन की बहुत-बहुत बधाई।
  • (My dear Brother, you always love me not like jus a brother but like a Father. You always protect me. Always keep yours love and blessings for me, Happy Raksha Bandhan).

  • प्यारे बड़े भाई, मैंने आपसे कभी कुछ नहीं माँगा क्यूंकि आपने बिना कहे मुझे सब कुछ दिया है। रक्षा बंधन पर आपको बहुत-बहुत बधाई।
  • (My lovely brother, I never asked for anything because you always give me everything without asking. Many-many congratulations to Raksha Bandhan.)


बड़ी बहन के लिये राखी की बधाई मैसेज (Raksha bandhan wish for elder Sister):

  • मेरी खूबसूरत बहन के लिए एक खूबसूरत दिन की बधाई। रक्षा-बंधन की शुभकामनाये!
  • (Wishing a beautiful day for my beautiful Sister. Happy Raksha Bandhan.)

  • मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि आप जैसी बहन का अनमोल तोहफा मिला। हैप्पी रक्षा बंधन।
  • (I am thankful to God to have the precious gift of a sister like you. Happy Raksha Bandhan.)
Rakhi hindi message for didi big sister

  • प्यारी दीदी, आपके हँसते हुए चेहरे ने हमेशा मुझे जीवन खुल के जीने की प्रेरणा दी है। आप हमेशा यूँ ही हँसते रहो और जीवन मैं खूब तरक्की करो यही ईश्वर से मेरी कामना है, रक्षा बंधन की बहुत-बहुत बधाई।
  • (In english:  My Dear Elder Sister, yours smiling face always guide me towards happiness. I pray to God that may you always be happy and progressive. Happy Raksha Bandhan).

raksha bandhan message image


  • प्यारी दीदी, दोस्तों की भीड़ में तुम सबसे प्यारी दोस्त बनकर रही। हमेशा मेरी गलतीयो को भुला दिया, धन्यवाद। रक्षा बंधन पर बधाई आपको।
  • (My lovely didi, in all my friend’s you always become most lovely person. You always forgive me. Happy Raksha Bandhan).

छोटे भाई के लिये शुभकामना संदेश (Rakhi wishes for younger brother):

  • मेरे शानदार भाई, सबसे अच्छे दोस्त को रक्षा-बंधन मुबारक हो।
  • (Happy Raksha Bandhan to my awesome brother, best friend.)
Rakhi hindi wishes for brother image

  • एक बड़ी बहन के रूप में, मेरी इच्छा है कि इस वर्ष आपकी सभी इच्छाएँ पूरी हों, और आप सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच सकें। हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। रक्षाबंधन की बहुत बधाई!
  • (As an elder sister, I wish this year may your all wishes come true, and you may reach the height of success. Always stay blessed, happy and healthy. Have a lovely Rakshabandhan!)

  • मेरे छोटे भाई मैने भले ही हमेशा तुमसे बच्चों जैसा बर्ताव किया हो पर तुम हमेशा हर काम के लिए मेरे आगे चलते रहे,पता ही नहीं चला की तुम कब बड़े हो गए। भगवान तुम्हे बहुत लम्बी उम्र दे और हम दोनों का प्यार हमेशा बनाये रखे, रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनायें।
  • (My dear little brother, I always treat you like a kid, but you always walked in front of me. I did not realise when you grown up. May god give you a long life and remains our love as it is now. Happy Raksha Bandhan).

rakhi wishes in hindi


  • मेरे प्यारे भाई, जिंदगी की भागदौड़ में पता ही नहीं चला की तुम कब बड़े हो गए। भगवान तुम्हे बहुतलम्बी उम्र दे और हम दोनों का प्यार हमेशा बनाये रखे। रक्षा बंधन की बधाई!
  • (My dear brother, In all chaos of life I never realized when you become big. May god give you a long life and remains our love as it is now. Happy Raksha Bandhan).
Raksha bandhan wish for small brother-sister photo

  • मेरे भाई, माँ और पिताजी का मुझे दिया हुआ सबसे अच्छा उपहार तुम हो, जिसे में हमेशा संभाल कर दिल के बहुत करीब रखूंगी। रक्षा बंधन पर बहुत सारा प्यार।
  • (My brother, you are the most precious gift I had ever received by our parents. I always care for you and keep you in my heart. Lots of love on Raksha Bandhan).

छोटी बहन के लिये शुभकामना संदेश (Rakhi wishes for younger Sister):

  • मेरी छोटी बहन, भगवान हमेशा तुम्हारी जिंदगी को खुशियों सेभरा रखे और तुम्हे बहुत तरक्की दे। राखी की बहुत-बहुत बधाई।
  • (My Dear little sister, May god filled your life with happinessand bless you with success. Happy Raksha Bandhan)

  • मेरी छोटी बहिन रक्षा बंधन के अवसर पर कोई उपहार तुम्हारे लिए सार्थक नहीं लगता क्यूंकि सब तुम्हारे प्यार के आगे फीका है। भगवान हमेशा तुम्हारी जिंदगी को खुशियों से भरा रखे और तुम्हे बहुत तरक्की दे, रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनायें। 
  • (My Dear little sister, no gift is more valuable than yours love . May god filled your life with happiness and bless you with success. Happy Raksha Bandhan)

  • मेरी प्यारी बहन, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ ये बात याद रखना। तुम हमेशा मुस्कुराती रहो यही दुआ मै करता हूँ। रक्षा बंधन की बहुत बधाई।
  • (My lovely Sister, I always there for you, keep remember. I pray to God that you always keep smile, Happy Raksha Bandhan)

Funny Rakshabandhan wishes and quotes :


  • अगर कोई अंजान लड़की आपको कोई गिफ्ट दे तो कृपया उसे ना ले, उसमे राखी हो सकती है, आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना सकती है।
  • (If an unknown girl gives you a gift, please do not take it, it may be rakhi in it, Your slightest negligence can make you brother.)


अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

संबंधित जानकारियाँ-

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ