Love sms in hindi for wife & husband | 2 लाइन प्यार भरा मैसेज

अच्छे और रोमांटिक लव-मैसेज पति-पत्नी के लिये (Best love sms/status in hindi for wife and husband)


लव मैसेज (Love sms) भेजने का मतलब है अपने पत्नी या पति को sms के माध्यम से प्यार बाँटना। इसके लिये सही शब्द चुनना महत्वपूर्ण है। उपयुक्त शब्दों के माध्यम से आसानी से बता सकते हैं कि आप कितनी परवाह करते हैं, उनका आपके जीवन में क्या महत्व है।

सही संदेश का मसौदा तैयार करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह अविश्वसनीय रूप से लाभकारी भी हो सकता है। अधिक सार्थक संदेश लिखने में मदद करने के लिए यहाँ कुछ उदाहरण दिये गए हैं। ये मैसेज छोटे (2 line) और हिंदी-इंग्लिश दोनों में है जिसे आप अपने बीवी या हस्बैंड को भेज सकतें है-

पत्नी के लिए लव मैसेज (love sms for wife) :

तुम वो सब कुछ हो जो मैंने हमेशा चाहा है। 'मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ'।
(You are everything I have ever wanted. “I love you”.)

love sms in hindi for wife image

  • आपकी एक मुस्कान पर हम होश गवाँ बैठे! हम होश में आने वाले ही थे, आप फिर से मुस्कुरा बैठे।
  • (I lost my senses on one of your smiles! I was about to wake up, You smiled again.)

  • गलत सुना था कि प्यार आँखों से होती है, दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते!
  • (It was wrongly heard that love is with the eyes, even the hearts steal those who do not lift the eyelids!)

love message in hindi for wife

  • नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही। इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही।

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम, जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।

hindi love message status for wife husband

  • जब तक आप मेरे साथ हैं, मैं किसी भी तरह के दर्द सहने के लिए तैयार हूं। मैं आपके लिए कुछ भी करूंगा। मैं आपसे बेइंतिहा प्यार करता हूं।
  • (As long as you are with me, I am ready to bear any kind of pain. I will do anything for you i love you so much.)

  • मेरे लिए जीवन की सबसे अच्छी चीज तुम ही हो। मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद। मुझे तुमसे बेहद प्यार है।
  • (The best thing of my life is you. Thank you for supporting me. I love you so much.)

  • जो रिश्ते गहरे होते हैं, वो अपनेपन का शोर नहीं मचाते।
  • (Relationships that deepen do not make a noise of belonging.)


  • पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे, अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे, ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे।

  • इस दुनिया की सबसे चमकदार चीज आपकी आंखें होती हैं जब आप मेरी ओर देखती हैं। मैं सितारों को नहीं तुम्हारी आँखें देखना चाहता। शुभरात्रि।
  • (The brightest thing in this world are your eyes when you look at me. I don't want to see stars, but your eyes. Have a good night.)

love status and message for wife in hindi image

पति के लिए प्यार भरा मैसेज (love sms for husband) :

  • इन बादलो का मिजाज मेरे महबूब सा है, कभी टूट कर बरसते है कभी बेरुखी से गुजर जाते हैं।
  • (The mood of these clouds is like my love, sometimes it breaks down and sometimes it pass away indifferently.)

pati patni emotional sms

  • आप मेरे लिए एकदम परफेक्ट हो। मैं सब कुछ करुँगी जिससे आप हमेशा खुश रहें। मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं।
  • (You are perfect for me. I will do everything so that you are always happy. I love you very much.)

husband wife love sms in hindi 140

  • मैं अपने बिस्तर में हूँ, तुम अपने बिस्तर में हो। हम में से एक गलत जगह पर है।
  • (I am in my bed, you are in your bed. One of us is in the wrong place.)

  • तुम वो शख्स हो जो मुझे बिना बोले समझते हो। तुम वो हो जो सब कुछ खराब होने पर भी मुझे हँसाता है। 'आई लव यू'।
  • (You are the person who understands me without speaking. You are the one who makes me laugh even everything goes wrong. 'I love you'.)

2 line sms for husband in hindi

  • आप मेरी एकमात्र पसंद हैं, क्योंकि कोई भी मुझे खुश नहीं करता है जैसे आप करते हैं। 'आई लव यू'।
  • (You are my only choice, bacause no one else makes me happy like you do. 'I love you'.)

  • हम टॉम एंड जेरी की तरह हैं। हालाँकि हम ज्यादातर समय चिढ़ते और लड़ते रहते हैं, फिर भी हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। आपसे बेहद प्यार है।
  • (We are like Tom and Jerry. Though we are teasing and fighting most of the time, we can’t live without each other. 'I love you'.)

भावुक प्यार भरा मैसेज (Sad sms for wife or husband) :

  • तेरी ये बेरुखी किस काम की रह जायेगी, आ गया जिस रोज़ अपने दिल को समझाना मुझे।

  • प्यार में छोटी छोटी गलतियों को माफ़ कर देना चाहिए, क्योंकि गलती मेरी हो या तुम्हारी, रिश्ता दोनों का है.
  • (Little mistakes in love should be forgiven, Because it is mine or your fault, the relationship is with both.)



  • एक भीगे हुए कागज की तरह कर दिया तूने जिंदगी को, न लिखने के काबिल छोड़ा न और जलने के!
  • (You made life like a wet paper, neither left the ability to write nor to burn!)


नोट :- 
आप अपनी जरुरत/भावना के अनुसार इन संदेशों को संशोधित कर सकते हैं।

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इन Love sms को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

संबंधित जानकारियाँ-


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ