Best wishes for good health sms | Get well soon message in hindi

अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं मैसेज (get well soon message/Card)


स्वास्थय एक सच्ची पूंजी होती है, कहते है जो 'फिट है वो हिट है'। मतलब जो स्वस्थ है वो सफल है। पर अगर कोई फिट नहीं रहता तो सिर्फ उसे ही नहीं बल्कि उसके दोस्तों या रिश्तेदारों को भी अच्छा नहीं लगता।

उस समय हम कुछ कर तो नहीं सकते सिवाय अपनी प्रार्थना या शुभकामना देने के अलावा, पर सही समय पर हमे शब्द नहीं मिलते अपना भाव जताने के लिये। तो आइये दखते है कुछ सन्देश अपनों की अच्छे स्वास्थ के कामना के लिये।

अच्छे सेहत की शुभकामनाएं मैसेज (Health care sms, whatsapp, quotes and Shayari)

  • यही दुआ है ईश्वर से आप हमेशा स्वस्थ रहे, मस्त रहे और बहुत जल्दी ठीक हो जाये।
  • (In english: It’s my wish that you always become Healthy and Happy so Be alright Very soon).

get well soon card-sms in hindi

  • प्रिय, आप अपना मनोबल मजबूत रखना, जीवन अब अच्छा होने वाला है। समय हमेशा एक सा नहीं रहता। आप जल्दी ही ठीक हो जायेंगे। 
  • (Dear, be strong because your life will be better now. Time does not remain same. You will get well soon!).

  • ईश्वर करे आप हमेशा फूलो की तरह खिलते और महकते रहे। आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है।
  • (May you always blossom like flowers. I pray for your good health).

Good health care sms image in hindi

  • हम "फिट है तो हिट है" ये तो आप जानते ही है और आप तो हमेशा ही हिट अच्छे लगते है। इसीलिए जल्दी से ठीक हो जाये.
  • (You know that if we are fit then we are hit, and you become to be a hit person. So 'Get well Soon').

भाई/बहन आपको सारे जग से इतनी खुशिया मिले और भगवान की इतनी कृपा मिले की तुम जल्दी से ठीक हो जाओ।

(Brother/Sister, may you get so much happiness and blessing so that you will be very good soon).


  • मेरे दोस्त बीमार आप हो पर लगता है, पर लगता है रूक सा मैं गया हूँ। आपके जीवन में नव संचार हो यही ईश्वर से मेरी कामना है।
  • (My friend you are not well but it seems that my life has stop. You will be healing so soon it is my wish to God).

  • सूर्य भगवान आपको शक्ति दे और आपका मनोबल इतना मजबूत हो की आप पहले से कही ज्यादा स्वस्थ हो जाये।
  • (May lord Sun give you tremendous power and make yours willpower so much strong so that you can be more fit than earlier).

  • भाई, यकीन करे तो आप अकेले नहीं है और न ही ये बीमारी का समय ज्यादा लम्बा चलने वाला है। इसीलिए ईश्वर में आस्था रखे आप बहुत जल्दी ठीक होंगे. 
  • (My brother Believe me, you are not alone, and this time will no longer so have faith in god that you will be fine soon).

  • मेरे दिन की पहली और आखिरी प्राथना केवल आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए होती है। आप जल्दी ही ठीक होंगे ये मेरा विश्वास है।
  • (My dear my first and last prayer of the day belongs to only for yours good health. You will be fine soon it ismybelieve).

Get well soon hindi message image

  • मेरे प्यारे दोस्त, मेरे लिए तुम्हारा साथ धुप में एक छाया जैसा एहसास है, तुम साथ होते हो तो सब कुछ बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए अब तुम जल्दी से ठीक हो जाओ। 
  • (My dear friend, if you are with me then I feel shadow in sunshine. I feel so good with you so please 'Get well soon').

आपकी जिंदगी में इतनी खुशियों से भरा हो की आपको आपका दामन भी छोटा लगे। इसीलिए सबसे पहले आप जल्दी से ठीक हो जाइये।

(May your life will be full of desires so that you will be unable to control your happiness. So 'Get Well Soon').


  • मेरे दोस्त, आपने ध्यान रखना क्यूंकि ये मेरा विश्वास है की आपका स्वास्थ्य पहले से कहीं ज्यादा अच्छा होने वाले है। इसीलिए बस प्रतीक्षा करे।
  • (My friend, please wait and take care of yours because it’s my believe that you will be good very soon).

  • भगवान आपको हर बुरी बला से कोसो दूर रखे। आप सेहतमंद रहे और हमेशा हँसते रहे ऐसी मनोकामना मेरी ईश्वर से है।
  • (May god keep you away from all the negative energies. May you always be good and happy).

acche swasthya ke liye shubhkamnaye

  • भगवान हमेशा आपको हँसता हुआ और सेहतमंद रखे क्यूंकि कुछ लोग हमेशा खिलखिलाते हुए ही अच्छे लगते है, जैसे की आप उन लोगो में से एक हो। 
  • (May god always keep you happy and healthy because some people meant to be happy and you are one of them).


अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

संबंधित जानकारियाँ-




एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ