Best maternity leave (मातृत्व अवकाश) application - नियम और आवेदन पत्र फॉर्मेट

प्रेगनेंसी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (Maternity leave application sample in Hindi)


मातृत्व अवकाश वह समय की अवधि है जिसमें एक कामकाजी महिला प्रेगनेंसी के दौरान काम से छुट्टी लेती है जब उसका बच्चा होने वाला होता है, या हो चूका होता है। ताकि गर्भावस्था और प्रसव संबंधी कोई भी अप्रत्याशित समस्या उत्पन्न ना हो और नवजात का सही देखभाल हो सके।

Maternity leave application Hindi

मैटरनिटी लीव की अवधि अलग-अलग राज्यों और विभिन्न संगठनों में भिन्न हो सकती है। इसमें 84 दिनों से 182 दिनों तक का छुट्टी लिया जा सकता है। इस अवकाश की अवधि में कानूनी रूप से लागू वेतन का लाभ शामिल होता हैं। मैटरनिटी लीव से सम्बंधित और नियम यहाँ लास्ट में बताया गया है।

नीचे दिए गए 2 पत्र के नमूने बताते हैं कि एक महिला कैसे अपने ऑफिस के लिए मातृत्व अवकाश का आवेदन लिख सकती है:



Sample#1. मातृत्व अवकाश (Maternity leave) हेतु आवेदन पत्र सरकारी कर्मचारी के लिये।

सेवा में,
कार्यपालक पदाधिकारी,
नगर परिषद्,
पता...।

विषय: मातृत्व अवकाश के संबंध में।

महाशय,
इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना है की मैं पिछले 8 महीने से गर्भवती हूं और अब मुझे डॉक्टर द्वारा सुझाए गए मातृत्व अवकाश की आवश्यकता है। जिससे मेरी गर्भावस्था और प्रसव संबंधी कोई भी अप्रत्याशित समस्या उत्पन्न ना हो।

मेरी कल से अपनी मातृत्व अवकाश शुरू करने और 6 माह बाद दिनांक 01.12.2020 से कार्यालय लौटने की योजना है। यदि मेरी योजना किसी भी कारण से बदल जाती है, तो मैं आपको जल्द से जल्द सूचित करुँगी। प्रासंगिक विवरण की पुष्टि करने वाला मेरे डॉक्टर का पत्र संलग्न है।

अतः आपसे अनुरोध हैं कि मुझे 180 दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

आपकी विश्वासी,

नाम........
पद......
पता.......
दिनांक..........


Sample#2. मातृत्व अवकाश (Maternity leave) के लिये एप्लीकेशन प्राइवेट कंपनी/कर्मचारी के लिये।

सेवा में,
प्रधानाचार्य / प्रबंधक, मानव संसाधन,
ABC पब्लिक स्कूल,
पता......

विषय: मातृत्व अवकाश के संबंध में।

महोदय,
आपको सूचित करना है की मैं पिछले 8 माह 20 दिनों से गर्भवती हूं और अब मुझे आगामी 6 महीनों के लिए मातृत्व अवकाश की आवश्यकता है। मेरी कल अर्थात दिनांक 01.06.2020 से अपनी छुट्टी शुरू करने और दिनांक 01.12.2020 से कार्यालय लौटने की योजना है।

उपरोक्त विवरण से सम्बंधित प्रमाण के लिए मेरे डॉक्टर का पत्र इस पत्र के साथ संलग्न है। मेरी अनुपस्थिति में, मेरे सहयोगी (सहयोगी का नाम) महत्वपूर्ण कार्यों को कर सकतें है। मैंने उन्हें आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में बतलाया है।

मेरा आपसे अनुरोध हैं कि कृपया मुझे, कंपनी की नीति के अनुसार उपरोक्त अवधि के लिए छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

आपकी विश्वासी,

नाम........
पद......
पता.......
दिनांक..........

पत्र-लेखन सिखने का सरल, सुस्पष्ट आधुनिक कोर्स के लिए निचे क्लिक करें:
यह एक बहुत ही उपयोगी पुस्तक है-

best hindi letter writing book online




मातृत्व अवकाश (Maternity leave) से सम्बंधित नियम :

  1. भारत में पहले मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह के लिए था लेकिन 2017 में मैटरनिटी बेनिफिट अधिनियम द्वारा इसको 26 सप्ताह (182 दिन) तक बढ़ा दिया गया है।
  2. इसके तहत यह लाभ उन महिलाओं को मिलता है जिन्होंने कर्मचारी के रूप में मौजूदा कंपनी में पिछले एक साल में 80 दिन तक काम किया हो।
  3. दो से अधिक बच्चों वाली माताओं के लिए इस अवकाश लाभ 12 सप्ताह का होगा।
  4. इस अवकाश में सभी महीने के राजपत्रित छुट्टियाँ, रबिवार और अन्य सभी सरकारी अवकाश शामिल की जाती है।
  5. मैटरनिटी लीव लेने के लिए सरकारी चिकित्सक द्वारा स्वस्थ प्रमाण पत्र का होना जरूरी है।



नोट :- 
आप अपनी जरुरत के अनुसार इन पत्रों को संशोधित कर सकते हैं।

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस पत्र को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

संबंधित जानकारियाँ-

एक टिप्पणी भेजें

10 टिप्पणियाँ

  1. Mera family court me case chal raha h to mujhe uske hisab se application format chaiye

    जवाब देंहटाएं
  2. M bihar govt k through x ray technician hu medical college me mera edd 19july 2021hai mujhe maternity leave milega ki nhi or leave k bad join krne k bad uska payment milega ki nhi leave wala plz anser me

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इसके तहत यह लाभ उन महिलाओं को मिलता है जिन्होंने कर्मचारी के रूप में मौजूदा कंपनी में पिछले एक साल में 80 दिन तक काम किया हो।

      हटाएं
  3. Sir Mera ESI nhi deduct hota to kya mujhe maternity leave ka banifit nhi mil Sakta

    जवाब देंहटाएं
  4. Mera Covid svasthya sahayak me ek mhine se kam kar rahi hu jo ki asthayi hai mera 9 mhina chl rha h kya mujhe chutti milegi

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. 182 दिन की छुटी का लाभ उन महिलाओं को मिलता है जिन्होंने कर्मचारी के रूप में मौजूदा कंपनी में पिछले एक साल में 80 दिन तक काम किया हो। आपको कुछ दिन या महीने की छुट्टी मिलनी चाहिये.

      हटाएं
  5. क्या निजी विद्यालय के शिक्षिका को लाभ मिलता है और प्रबंधक वेतन न दें तो क्या क रें

    जवाब देंहटाएं
  6. जिन्होंने कर्मचारी के रूप में मौजूदा कंपनी में पिछले एक साल में 80 दिन तक काम किया हो।
    Agar 19 January 2022 ko 60 years ka notification hua hai tab is esthi me maternity leave kab se mil sakta hai.
    19 January 2022 ke bad 80 days working karne ke bad mil sakta hai.

    जवाब देंहटाएं
  7. agar mi vaps job jooenig nhi karna chate to

    जवाब देंहटाएं