लंबित सैलरी (वेतन) के लिए एप्लीकेशन | Pending salary request letter in hindi

जानिये, लंबित वेतन लेने के लिए अनुरोध पत्र कैसे लिखा जाता है? Application for delay in salary.


सैलरी के लिए एप्लीकेशन / प्रार्थना-पत्र का उदाहरण (Application for salary). कोई भी व्यक्ति कही पर काम वेतन के लिए करता है ताकी उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके, परन्तु अगर वेतन कम मिले या समय पर ना मिल पाए तो इसके लिए क्या करें? कभी कभी तो ऐसा भी देखने को मिलता है की काम के कई महीने गुजर जाने के बाद भी तनख़्वाह मिलना शुरू नही होता।

salary ke liye application in hindi

ऐसे में, सबसे पहले हमें यह जानने की कोशीश करनी चाहिए की वेतन मे देरी या लंबित होने के क्या कारण हो सकते है और उसके लिए हमें क्या करना चाहिए:
  1. कम्पनी की अर्थिक स्थिति खराब होना या पैसे की कमी।
  2. कर्मचारी का निलंबित होना।

इन सब का एक ही सरल उपाय है की आप पत्र लिखकर अपनी समस्या को सामने रखें। अगर आप को भी वेतन की इस समस्या के समधान के लिए आवेदन पत्र लिखना है और यह समझ नही आ रहा है कि इसे कैसे लिखना होता है तो यहा पर आपके लिए कुछ अनुरोध पत्र का उदाहरण निचे है:

#Sample 1 (एक माह के सैलरी के लिए प्रार्थना पत्र)

सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
कंम्पनी का नाम......
कम्पनी का पता.......

विषयः पिछले माह का वेतन जारी करने के संबंध में।

महाश्य,
इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूँ की पिछले महिने का वेतन मुझे नही मिला है जिस कारण मुझे और मेरे परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा है। मेरा आय का और कोई दूसरा स्रोत भी नही है। मै इस कम्पनी मे पिछले 10 वर्षो से काम कर रहा हूँ लेकिन कभी भी वेतन में विलंब नहीं हुआ।

अतः आप से अनुरोध है कि वेतन जारी करने के लिए सम्बंधित कार्यवाही कर, मुझे पिछले एक महिने का वेतन निर्गत करने की कृपा करें।

आपका विश्वासी,

राकेश कुमार
कार्यालय सहायक,
पता.......
दिंनाक.........


#Sample 2 (पिछले 3 माह से लंबित वेतन के भुगतान के लिए प्रार्थना-पत्र)

सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
कम्पनी का नाम......
कम्पनी का पता.......

विषयः लंबित वेतन के भुकतान के संबंध में।

महाश्य,
सविनय निवेदन यह है कि मै विगत दो वर्षो से आप के कार्यालय मे कार्य कर रहा हूँ, परन्तु पिछले तीन माह से मुझे वेतन का भुकतान नही किया गया है। मैने आप को इस विषय के संबंध मे एक पत्र दिया था जिसमे मैने लिखा था कि वेतन नही मिलने और साथ ही महंगाई बढ़ने के कारण मुझे आर्थिक तंगी से जुझना पड रहा है।

अतः आप से अनुरोध है कि मुझे तीन महिने का वेतन शीघ्र निर्गत करने की कृपा की जाये।

आपका विश्वासी,

नाम........
पद......
पता.......
दिंनाक.........

#Sample 3 (वेतन शुरू करनवाने के लिए पर्थना पत्र)

सेवा मे,
प्रबंधक,
मानव संसाधन विभाग,
कम्पनी का नाम......
पता......

विषयः वेतन शुरू करवाने के संम्बध में।

महाश्य,
इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना है की मै इस कम्पनी मे एक वर्ष से काम कर रहा हूँ, परन्तु अभी तक मेरा वेतन शुरू नही किया गया है। इस सम्बध मे मैने पहले भी आप को एक पत्र लिखा था, जिसका मुझे कोई उतर नही मिला शायद आप को उस पर विचार करने का अवसर न मिला हो। परन्तु मेरे लिए परिस्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है।

अतः आपसे अनुरोध है कि वेतन के लिए सम्बंधित कार्यवाही कर, मेरा वेतन शुरू करने की कृपा करें।

आपका विश्वासी,

नाम........
पद......
पता.......
दिनांक..........

किसी को कोई पत्र या एप्लिकेशन लिखने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना अवश्यक होता है:
  1. पत्र लिखते समय साफ और सरल भाषा (शब्द) का चयन करे।
  2. पत्र ज्यादा लम्बा ना हो कम से कम शब्दो का इस्तेमाल करे।
  3. पत्र लिखते समय विषय जरूर लिखे।

नोट :- 
आप अपनी समस्या/आवश्यकता के अनुसार इन पत्रों को संशोधित कर सकते हैं।

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस आवेदन को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ