जानिये, प्रधानाचार्य को माफ़ी और शिकायत के लिये पत्र कैसे लिखतें है! Apology letter & Complain letter to principal
स्कूल/विधालय में किये गए गलती/लड़ाई के क्षमा हेतु प्रधानाचार्य को पत्र तथा अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए प्रिंसिपल को शिकायत पत्र का उदाहरण। अक्सर ऐसी घटनाएँ हमारे साथ स्कूल में होती है जब हम या हमारे सहपाठी मित्र कक्षा में दुर्व्यवहार या झगड़े करते हुए शिक्षकों द्वारा पकड़े जाते हैं। फिर उन्हें विधालय के नियम के अनुसार सजा मिलती है या क्षमा के लिए आवेदन पत्र लिखने को कहा जाता है और कभी-कभी विधार्थी के माता पिता को बुलाया जाता है और चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है।
कभी कभार हम भी इस दुर्व्यवहार का शिकार हो जाते है तो हमें अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से शिकायत करने के लिए भी पत्र लिखने की जरुरत होती है दोनों ही परिस्थिती में पत्र लिखना अति आवश्यक होता है।
विधार्थी अक्सर ऐसे पत्र लिखते समय भ्रमित (Confuse) तथा चिंतित हो जाते है की आवेदन का प्रारूप (Format) सही है या नही! हमारे द्वारा निचे बताये गए प्रारूप का उपयोग आप बिना भ्रम के कर सकते हैं। यहाँ दो पत्र (letter) का नमूना है जिसे आप अपने हिसाब से उपयोग कर सकते हैं, जिसमें कैसे लिखते है आदि टिप्स शामिल हैं:
- दुर्व्यवहार/झगड़ा करने पर क्षमा हेतु प्रार्थना पत्र तथा
- सहपाठी/शिक्षक/शिक्षिका द्वारा किए गए लड़ाई/दुर्व्यवहार की शिकायत-पत्र।
#Sample 1 (स्कूल या कॉलेज में लड़ाई/दुर्व्यवहार आदि करने पर क्षमा हेतु प्रार्थना पत्र)
सेवा में
श्रीमान् प्रधानाध्यापक
ABC उच्च विधालय,
मोतिहारी।
विषय: दुर्व्यवहार/लड़ाई के लिये क्षमा हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन है की मैं (नाम) आपके विद्यालय का वर्ग 7 का छात्र/छात्रा हूं। मैं कल कक्षा में अपने दुर्व्यवहार के लिए आपसे क्षमा माँगने के लिए यह पत्र लिख रहा/रही हूँ।
मैं यह स्वीकार करता/करती हूँ कि मैंने कक्षा/विद्यालय परिसर में अपने सहपाठी/शिक्षक से गलत व्यवहार किया है। मेरे द्वारा किए गए इस अनुचित व्यवहार के बारे में आपको पहले ही शिक्षक द्वारा सूचित किया गया होगा। मुझे इस दुर्व्यवहार के लिए खेद है। मैं आपसे और संबंधित सहपाठी/शिक्षक से क्षमा याचना करता/करती हूँ और मैं वचन देता/देती हूँ कि भविष्य में मैं इस तरह के किसी भी प्रकार के कृत्य को कभी नहीं दोहराऊंगा/दोहराऊंगी। साथ ही अनुशासन के प्रति अति सवेंदनशील रहूँगा/रहुँगी।
मैं आशा करता/करती हूँ की आप मेरी इस भूल को क्षमा करेंगे/करेंगी और मुझे खुद को सुधारने का एक अवसर देंगे/देंगी।
आभारसहित।
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा,
नाम:
वर्ग/कक्षा:
अनुक्रमांक:
ABC उच्च विधालय,
मोतिहारी।
दिनांक:
Read in english: A good letter to the Principal for apology and complaint!
#Sample 2 (स्कूल में सहपाठी/शिक्षक द्वारा किए गए लड़ाई/दुर्व्यवहार की शिकायत-पत्र)
सेवा में
श्रीमान् प्रधानाध्यापक
ABC उच्च विधालय,
दानापुर।
विषय: सहपाठी/शिक्षक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत के संबंध में।
महाशय / महाशया,
मैं, (नाम) आपके विद्यालय का वर्ग 7 का छात्र/छात्रा हूं। कल/आज कक्षा में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के शिकायत के लिए यह पत्र लिख रहा/रही हूँ। मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है की कल/आज मेरे साथ विद्यालय मैं सहपाठी/शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। विधा के मंदिर में ऐसी घटानाएं अशोभनीय ही नही अपितु अति निंदनीय है। इस घटना से मेरे मन को बहुत ही ठेस पहुंची है मेरा मन दुखित है।
(यहाँ पर दुर्व्यवहार या झगड़े से समबंधित कारण या किस तरह का दुर्व्यवहार किया गया वर्णन करें।)
अत: मेरी आपसे से सविनय निवेदन है की इस घटना का संज्ञान लेते हुए अति शीघ्रता से इस पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें एवं विद्यालय प्रशासन से यह सुनिश्चित कराएँ की इस प्रकार की घटना किसी भी विधार्थी या शिक्षक के साथ न दोहराया जा सकें।
मैं आशा करता/करती हूँ की आप इस घटना का संज्ञान लेते हुए शिघ्र ही उचित कार्यवाही करेंगे/करेंगी।
धन्यवाद।
आपका विश्वासी छात्र/छात्रा,
नाम:
वर्ग/कक्षा:
अनुक्रमांक:
ABC उच्च विधालय,
दानापुर।
दिनांक:
नोट :-
- आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इन पत्रों को संशोधित कर सकते हैं।
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस आवेदन को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
7 टिप्पणियाँ
KACCHA PARMUKH KO PRINCIPAL KE PASS APPLICATION LIKHANA H KE MARE CLASS ME EK LADKA BADMASI KAR RAHA THA
जवाब देंहटाएंClass me suspend hone par
जवाब देंहटाएंविद्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्पष्टीकरण पत्र का जवाब आवेदन पत्र से कैसे लिखें
जवाब देंहटाएंClass hone ke time ghumne ke Gatti pe latelatter
जवाब देंहटाएं30 दिन तक स्कुल नहीं गया तो मुझे इस पर एप्लीकेशन चाहिए
जवाब देंहटाएंSchool galti se fees leta hai to uska mafi namaj Baba ko kya dega Hindi mein uska propharma
जवाब देंहटाएंSchool dwara abhibhawak she mafinama in hindi
जवाब देंहटाएं