आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री को लेटर - Application to prime minister for help
आर्थिक मदद के लिए प्रधान मंत्री को पत्र का फॉर्मेट (Sample letter to pm for medical help). प्रधानमंत्री यानी भारतीय संघ के शासन प्रमुख, जो न केवल राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार होता है बल्कि उन्हें देश का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति भी कहा जा सकता है। जनता को ऐसी कई समस्याएं होती हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए कई बार प्रधानमंत्री की सहायता की आवश्यकता पड़ सकती है।
अक्सर ऐसा होता है कि परिवार में किसी की दुर्घटना या गंभीर बीमारी होने पर आर्थिक तंगी की समस्या आ जाती हैं। खासकर के गरीब परिवार में जो ईलाज कराने में असमर्थ होते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री कोई आम आदमी नहीं है और न ही वो हर किसी से आसानी से मिल सकते हैं।
ऐसी स्तिथि में बेसहारे लोग, प्रधानमंत्री, मुख्य-मंत्री राहत कोष आदि के लिए आवेदन देते है या पत्र लिखकर अपनी समस्या रखते है। आप भी पत्र के द्वारा अपनी परेशानियों को उन तक पहुंचा सकते हैं ताकि वो उनका समाधान कर सके। ध्यान रहे अपने पत्र के साथ-साथ अपनी परेशानी से जुड़े सबूतों को भी संलग्न करें ताकि आपकी समस्या का समाधान जल्दी हो सके। आवेदन या पत्र लिखते समय मदद का औचित्य स्पष्ट शब्दों में लिखना चाहिए।
यहाँ पर निचे कुछ ऐसे ही पत्र का उदाहरण है।
प्रधान-मंत्री (PM) को लेटर भेजने का एड्रेस/पता:
प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल,
नई दिल्ली- 110011,
भारत।
#1 (बीमारी के ईलाज हेतु आर्थिक मदद के लिए प्रधान-मंत्री को पत्र)
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री जी,
प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल,
नई दिल्ली।
विषय: बीमारी के ईलाज हेतु आर्थिक मदद के संबंध में।
महोदय,
मैं राहुल गुप्ता, साई बाजार, करनाल का निवासी हूँ। यह पत्र मैं आपको अपने पिता के इलाज हेतु आर्थिक मदद के लिए लिख रहा हूँ। मेरे पिता जी एक निजी विद्यालय में अध्यापक थे और जिनको चार साल पहले गुर्दा-रोग हो जाने से शिक्षण कार्य बंद करना पड़ा। तब से मेरे पिता जी इस रोग से पीड़ित है और अब उनका गुर्दा-प्रत्यारोपण (Kidney transplant) कराने की जरुरत हैं।
3 महीने पहले हमनें उपचार हेतु वित्तीय सहायता के लिए 'प्रधानमंत्री-मंत्री राहत कोष' में आवेदन दिया था जिसका लाभ अभी तक नहीं मिला पाया है। हमारे परिवार में चार लोग हैं जिसमें मैं और मेरी बहन अभी छात्र हैं और मेरी माँ एक गृहणी हैं। हम अपने पिता जी के इलाज और दवाइयों का ख़र्च उठाने में असमर्थ हैं। मैंने इस पत्र के साथ अपने पिता की मेडिकल रिपोर्ट और उनके बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट और पूर्व में प्रधानमंत्री-मंत्री राहत कोष में किये आवेदन की प्रतिलिपी संलग्न किया हैं।
मेरा आपसे यही निवेदन है कि मेरे परिवार को आर्थिक मदद दी जाए ताकि मेरे पिता जी का इलाज हो सके। मैं और मेरा परिवार उम्र भर आपका आभारी रहेंगे।
धन्यवाद।
राहुल गुप्ता
5, फर्स्ट फ्लोर,
साई बाजार,
करनाल।
पिन-
संपर्क-
#Sample 2 (पढाई हेतु आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री को पत्र)
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री जी,
प्रधानमंत्री कार्यालय,
साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल,
नई दिल्ली।
विषय: पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद के संबंध में।
महोदय,
मैं अभिषेक सिंगला, करोल बाग, दिल्ली का निवासी हूँ। मैं कक्षा 12 का छात्र हूँ और मेरे पिता जी एक चौकीदार हैं। लम्बे समय से हमारे घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब है। मेरे पिता जी की तनख्वाह से ही हम तीन भाई-बहन पढ़ रहे हैं और घर का खर्च भी इसी से चल रहा है। अब मेरा परिवार मेरे आगे की पढाई जारी रखने में समर्थ नहीं है लेकिन मै पढना चाहता हूँ।
अपितु मैंने छात्रवृति के लिए प्रयास किया था जो नहीं मिल पाया है। मैं पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में हमेशा आगे रहता हूँ। 11वीं कक्षा में मुझे पूरे स्कूल में पहला स्थान प्राप्त हुआ था। इसके साथ ही मैं अंडर 19 क्रिकेट टीम का भी हिस्सा हूँ। सभी अध्यापक मुझसे बहुत अधिक प्रसन्न रहते हैं।
मेरा आपसे यही निवेदन है कि कृपया कर के मुझे पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद दी जाए ताकि मैं आगे की अपनी पढ़ाई को जारी रख सकूँ। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं भविष्य में पूरे देश का नाम रोशन करूँगा। आपकी इस मदद के लिए मैं पूरी उम्र आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
अभिषेक सिंगला,
#2, फर्स्ट फ्लोर,
करोल बाग, दिल्ली
पिन-
संपर्क-
प्रधानमंत्री तक अपनी समस्या को पहुंचाने के लिए आप ऑनलाइन भी उन्हें पत्र लिख सकते हैं। इसके लिए आपको https://www.pmindia.gov.in/hi/ साइट पर दिए गए फॉर्म को सही तरीके से भरना होगा और अपनी शिकायत या समस्या यहाँ लिखनी होगी।
- प्रधानमंत्री कार्यालय का फ़ोन न०: +91-11-23012312
- प्रधानमंत्री कार्यालय का फैक्स न०: +91-11-23019545, 2301685
नोट :-
आप अपनी समस्या/आवश्यकता के अनुसार इन पत्रों को संशोधित कर सकते हैं।
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस आवेदन प्रारूप को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
8 टिप्पणियाँ
Sir mera name prince kumar rao hai or mera pita ka nam rajendra rao me chhindwara mp se hu sir mere pita majduri krte hai or me iti se it ki pardai 2016 se kr chuka hu mera chota bhai h meri maa hai wo anganwadi me sahaika hai. Sir mujhe ek choti si gov job computer oprater ki mil sakti hai mere area me taki me apne priwar ko ache se chala saku me 4 saal se private nokri kr raha hu lekin me apne ghar ka arthik jiwan ko sudhar nhi paa raha hu plz help me sir apki echa ho to. Thank you
जवाब देंहटाएंSir mera naam bharti verma hai or meri shadi ho chuki hai mere maata pita or 2 bhai kiraye k makaan me rehte hai or mere pita majduri ka kaam karte hai unki age 53 k kareeb hai ghr ka unko kiraya dene me nhi dikat aa rahi hai sir main chahti hu ki aap mere mata pita ki help karo or unko koi chota sa makan banwa k de do sir please help me
जवाब देंहटाएंSar mera naam atul anchal sahu h sar maine p m e g p yojana k tahath 200000 ka lone liya tha dar meri paristhti kajor hone k karan mai kist or muldhan tak nahi de pa raha hu kuch hi jama kar paya hu or tab se ab tak berojgar se bhi batar jindgi ji raha hu meri patni mere bujurg mata ji pitaji h mere parivar me ap se nivrdan h ki mere lone ko maaf karne ki krapa kare mai or mera pura parivar jivan bhar aabhari rauga
जवाब देंहटाएंAap ka charan sewak
Atul Anchal Sahu
Banda up
210001
Mo.no. 9696636062
सेवामे श्री man माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी सर मुझे 20.000 की आर्थिक हेल्प प्रधानमंत्री सहायता कोष से चाहिए श्रीमान जी मैं राजस्थान के जैसलमेर जिले से बिलॉन्ग करता हूं श्रीमान जी मुझे मेडिकल के लिए ₹20000 की जरूरत है श्रीमान जी मेरा खाता संख्या 596202010001646 है आईएफसी कोड UBIN0559628 बैंक का नाम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा जैसलमेर श्रीमान जी कृपया करके उक्त राशि मेरे खाते में जमा करावे आपकी बड़ी मेहरबानी होगी
जवाब देंहटाएंManiye pm Saheb ham Sanjay kumar tiwari jo bahut hi parsan hu mujhko aarthik madat chahiye 9924799113
जवाब देंहटाएंnamaste pm je Mai Lucknow se baat kr rahi hu mere do baccho ko kutte ne kat liya tha jis karan bate ki mout ho gyi 3 batiya hai arthik halat thik nhi nagar nigam zone 6 se bhi koi madad nhi hui۔pls meri madad krye
जवाब देंहटाएंसेवा
जवाब देंहटाएंमाननीय प्रधानमंत्री जी
प्रधानमंत्री कार्यालय
साउथ ब्लाक रायसीना हिल।
न ई दिल्ली 110011 भारत
बिषय
के सी सी के कर्ज को ना चुका पाने के सम्बंध में
महोदय
सबिनय निबेदन है की कमलनाथ सरकार द्वारा झूठी कर्ज माफी घोषणा की थी सर जी अब बैंक का कर्ज दोगुना हो गया है अब हम चुकाने मैं असमर्थ हूँ हमारी सर कोई गलती नही हैं कमलनाथ जी ने हम गरीबकिसानो का मजाक उडाया सर आप देश के मालिक हम प्रजा सर हम बहुत दुखी है सर जी कर्ज का कम सेकम सभी रकम पर साठ प्रतिशत आपके द्वारा माफ भीख समझ के करदो सर हेमालिक आप की इस गरीब आदमी की जान बचा लो आप भगवान के रुप हो हम कोरोना समय और पत्नी की बीमारी मैं बरबाद हो गये हमने कर्ज मध्यांचल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक महाराजपुर तहसील महाराजपुर थाना महाराजपुर जिला छतरपुर एम पी में गिरजा प्रासाद पाठक पिता श्री भुमानीदीन पाठक ग्राम नैगुवा पोस्ट महराजपुर पिन कोड नंबर 471501 है मालिक बैंक महाराजपुर बाले बहुत बुरा बरताव कर रहे हैं नीलामी की कुर्की की धमकी देते हैं कमलनाथ जी ने बहुत बहुत बुरा कर दिया है सर आप मुझे खुशी देदो आपके द्वारा ही मैरी जान बच सकती है राजा भगवान होता हैं आपका भिखारी किसान गिरजा प्रासाद पाठक दया करो दया करो दया करो भगवन मुझे बेइज्जती से बचा लो भगवन
मैं बेरोजगार हूँ मै एक NGO चलाकर समाज की सेवा करना चाहता हूँ ।मुझे भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिल जाये जिससे मैं समाज की सेवा कर सकूं।इसके लिए कोई उपाय बताएं।
जवाब देंहटाएं