जीजू के जन्मदिन की बधाई मैसेज | Birthday wishes for jiju/jijaji in hindi

जीजाजी के लिये जन्मदिन के मजेदार बधाई मैसेज (funny birthday wishes for jiju)


जब जीजा के लिये बधाई (Birthday wishes for jiju) देने की बात आती है, तो ऐसे लोग हैं जिन्हें अच्छा संदेश लिखने में कोई समस्या नहीं होती। फिर हममें से ऐसे भी हैं जिन्हें कभी-कभी 'Happy Birthday jiju' से आगे लिखने में परेशानी होती है।

इसलिये, जीजू के जन्मदिन की बधाई हेतु अधिक सार्थक और मजेदार संदेश लिखने में मदद करने के लिए यहाँ कुछ उदाहरण दिये गए हैं। ये मैसेज छोटे (2 line) और हिंदी-इंग्लिश दोनों में है जिसे आप अपने 'जीजाजी' को भेज सकतें है-


जीजू के जन्मदिन की बधाई मैसेज (Birthday wishes for jiju in hindi):

मेरे अद्भुत जीजू को जन्मदिन की बधाई!

Happy birthday to my wonderful jiju.

Birthday wishes for jiju-jijaji in hindi


आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका जीवन सफलता, आनंद और खुशी से भरा हो और आपके सभी सपने पूरे हों।

(In english: Wishing you happy birthday. May your life filled with success, joy and happiness and all your dreams be fulfilled.)


आपके सभी सपनें और इच्छा सच हो! ऐसी शुभकामना के साथ जन्मदिन की बधाई देती हूँ।

(In english: Happy Birthday, and may all the wishes and dreams you dream today turn to reality.)

jiju ko birthday wish


आप पहले मेरे दोस्त हैं और फिर बहनोई! आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!


आपके जीवन में हमेशा सुख, यश और सफलता रहे, ऐसी मेरी है कामना. जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.

birthday wishes for jijaji


जीजा के बिना जीवन लगता है खाली,

जीजा हो तो हर वक़्त मुस्कुराती है साली !

जन्मदिन मुबारक हो जीजाजी 


जीजू को बर्थडे के मजेदार बधाई मैसेज (Funny birthday wishes for jijaji in hindi):

एक ट्रक भरकर आपको जन्मदिन की बधाई देती हूँ जीजाजी,

क्योंकि बहुत दिलवाली है आपकी साली।

Happy Birthday jiju

Jiju ko funny birthday wish


आप जैसे महान जीजू ही मुझ जैसी महान साली की महान बहन को झेल सकते है!

आपको जन्मदिन की बधाई

Only a great brother-in-law like you can afford the great sister of a great sister-in-law like me!

Wish you happy birthday


ना आसमान से टपकाये गये हो,

ना उपर से गिराये गये हो,

आजकल कहाँ मिलते है आप जैसे लोग,

आप तो आर्डर देकर बनवाये गये हो!

Wish you happy birthday


हमारे प्यारे और खूंखार बहनोई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाई!


आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना होई,

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देते है आपको प्यारे बहनोई! 

ठीक है..


अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इन मैसेज सैंपल को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।


संबंधित जानकारियाँ-

140+ जन्मदिन की बधाई और शुभकामना मैसेज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ