Duty Joining Letter Format | नौकरी/जॉब ज्वाइन करते वक्त लिखा जाने वाला पत्र

नौकरी जॉइनिंग लेटर का उदाहरण - Sample Job joining letter


जॉब/ड्यूटी ज्वाइन करते वक्त लिखा जाने (Duty Joining Letter Format) वाला एप्लीकेशन. जब नियुक्ति/पदस्थापन हेड ऑफिस द्वारा होता है तो उसके बाद निर्धारित कार्यालय और पद ग्रहण करना होता है। इसके लिये वहां पहुँचने के बाद उस कार्यालय के प्रधान अधिकारी को एक पत्र लिखना पड़ता है की मै आज यहाँ पहुंचा हु और ड्यूटी कर रहा हूँ..इसे 'Joining Report या Letter' कहते है।

Job joining letter in hindi

हमने यहां आप के लिए नौकरी/पद का कार्यभार लेने से जुड़े पत्र के Sample  लिखें है की किस तरह आप इसके लिए पत्र लिखकर कर अनुरोध सकते हैं। जैसे-

#Sample 1 (टीचर के पद पर योगदान देने के लिए पत्र)

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक,
स्कूल/कॉलेज का नाम.....
पता....

विषय: शिक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में।
प्रसंग: नियुक्ति/आदेश पत्र का पत्रांक-......., दिनांक-........।

महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन के साथ अवगत कराना है कि मेरी नियुक्ति/पदस्थापन प्रासंगिक पत्र के माध्यम से आपके विद्यालय / महाविद्यालय में शिक्षक के पद पर की गयी है। मैं आज से यहाँ शिक्षक के रूप में शामिल हो रहा/रही हूँ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें।

प्रार्थी / प्रार्थिनी,

हस्ताक्षर.......
नाम...........
दिनांक........

#Sample 2 (कार्यभार लेने या नये पद पर योगदान देने के लिए पत्र)

सेवा में,
कर्यालय प्रबंधक
कम्पनी/कार्यालय का नाम.....
पता....

विषय: सिविल इंजिनियर के पद पर योगदान देने के संबंध में।
प्रसंग: नियुक्ति/आदेश पत्र का पत्रांक-......., दिनांक-........।


महोदय,
उपरोक्त विषय और प्रासंगिक पत्र के आलोक में कहना है कि मेरी नियुक्ति/पदस्थापन (कम्पनी/नियोक्ता का नाम) के द्वारा आपके कार्यालय (कार्यालय का नाम) में सिविल इंजिनियर के पद पर की गयी है। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं आज से इस कार्यालय में सिविल इंजीनियर के रूप में शामिल हो रहा हूं।

अतः आप से अनुरोध है कि मुझें सिविल इंजिनियर के पद पर सेवा प्रदान करने की अनुमति देने का कष्ट करें।

आपका विश्वासी,

नाम...........
दिनांक........

नोट :-
  1. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इन प्रारूपों को संशोधित कर सकते हैं।
  2. इस पत्र के साथ अपना नियुक्ति पत्र का कॉपी संलग्न करें।



अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस आवेदन प्रारूप को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ