Happy Chhath Puja with images | छठ पूजा की शुभकामनाएं और बधाई मैसेज

छठ की बधाई और शुभकामना संदेश (Best quotes, wishes and Status on Chhath puja)


छठ उतर भारतियों के लिए बहुत ही ख़ास त्यौहार है, और बड़ी ही आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान सूर्य और उनकी पत्नी 'उषा' की पूजा होती है, जिन्हें 'छठी मईया' के नाम से भी जाना जाता है।

यहाँ छठ पूजा कुछ बेहतरीन बधाई संदेश, कोट्स और स्टेटस है, जिसे आप अपने दोस्तों या प्रियजनों को भेज सकतें है -


छठ पूजा की शुभकामना मैसेज (Chhath puja wishes in hindi):

आस्था और भक्ति के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

happy chhath puja photo


'आपको और आपके परिवार को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं'!

happy chhath puja wishes


देवी छठी मईया की कृपा से, आपके घर में हमेशा सुख, शांति एवं समृद्धि रहे। 

छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

Chhath puja wishes in hindi


शुभ छठ, 

लोक आस्था का यह त्यौहार आप के जीवन में प्रसन्नता और आनंद लाये।

Status on Chhath puja


आप सुखी, स्वस्थ और समृद्ध रहें। 

छठ पर्व की बहुत बधाई।


आस्था के महापर्व ‘छठ’ में आपके जीवन में उमंग और आनंद की रौनक हो!

हार्दिक शुभकामनाएं।

chhath puja ki badhai


छठ पूजा शायरी कोट्स मैसेज (Happy Chhath Shayari Qoutes in hindi):

सुबह की किरणों के साथ सूर्य देवता आपके द्वारा आए,

सुख समृद्धि धन-धान्य से आपका घर भर जाए।

chhath puja status


ठेकुआ का स्वाद हो गन्ने की मिठास हो,

मिले जो आशीष मैया का तब कोई ना उदास हो।

Chhath Shayari Qoutes in hindi


नारियल ठेकुआ फल फूल चढ़ाऊं, मैया दरस को तेरी आऊं,

देना मुझे बस इतना सामर्थ, तेरा ही होकर जीवन बिताऊं। 


आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,

यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।

chhath puja quotes in hindi


छठ पूजा है लोक-आस्था का त्यौहार,

घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार।


लाया हूँ सजा कर डलिया हे छठी मैया,

स्वीकार करो, पार लगाओ मेरी नैया। 

happy chhath puja quotes


छठ पूजा का सुंदर त्यौहार

आपके घर आए खुशियों की बहार,

दुख का रहे न फिर कोई डर

छठी मैया रखें सब पर नजर।


अगर आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है, तो निचे Comment करें। यदि आप इनको उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

संबंधित जानकारियाँ-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ